चुनाव प्रबंधन के लिए प्रस्ताव

वीएमआर

‘वीएमआर’ देश की एक अग्रणी चुनावी रि‍सर्च संस्था है, जिसने पि‍छले दो दशक में देश के हर हि‍स्से में सफलतापूर्वक राजनि‍तिक रि‍सर्च कि‍या है और अपनी अलग पहचान बनायी है।

उद्देश्य

उम्मीदवार/पार्टी के लिये चुनाव प्रबंधन की एक विस्तृत कार्ययोजना, जि‍सके जरिये चुनाव के दौरान जमीन से जुड़ी छोटी से छोटी राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी का इस्तेमाल कर चुनाव प्रचार को आक्रामक स्वरूप देना ताकि उम्मीदवार/पार्टी चुनाव जीतें।

कार्ययोजना

चुनाव क्षेत्र के हर पंचायत/गांव/पोलिंग बूथ का गहन अध्ययन कर चुनाव प्रबंधन करना और उम्मीदवार/पार्टी की जीत सुनि‍श्चित करना।

कार्ययोजना के मुख्य हि‍स्से-

  • चुनाव प्रबंधन/प्रचार की विस्तृत कार्ययोजना
  • ओपि‍नि‍यन पोल (एरि‍या/जाति/वर्ग के अनुसार)
  • सोशल इंजि‍नि‍यरिंग फार्मूला की रणनीति
  • स्थानीय और चुनावी मुद्दों के प्रबंधन की रणनीति
  • मतदाता सूची प्रबंधन के लि‍ए कार्य/ट्रेनिंग
  • पंचायत/गांव/पोलिंग बूथ वार कार्यकर्ताओं की टीम
  • प्रिंट और डि‍जि‍टल प्रचार सामग्री प्रबंधन
  • सोशल मीडि‍या प्रबंधन (व्हाटसअप/फेसबुक/वेबसाइट/…)

हमारी अनुभवी टीम के प्रबंधक चुनाव क्षेत्र का दौरा करने के बाद उम्मीदवार/पार्टी की जरूरतों को ध्यान रखते हुए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेंगे ताकि चुनाव की तैयारी अभी से की जा सके। ‘वीएमआर’ की टीम विधानसभा के हर गली कूचे तक जायेगी और उम्मीदवार/पार्टी की कार्ययोजना को पूरा करेगी।

आंकड़ा संग्रह करना

हम उम्मीदवार/पार्टी की ज़रूरत के अनुसार अलग अलग तरीकों से जानकारी और आंकड़े इकट्ठा करते हैं। इसमे गुणात्मक (qualitative) और परिमाणात्मक (quantitative) दोनो तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। इसे हर उम्मीदवार के लिये विशिष्ट रूप से निर्मित किया जाता है जिससे उनके ज़रूरत अनुसार आंकड़े और जानकारी इकट्ठी की जाती है।

वीएमआर

यह शोधकर्ताओं की एक अनोखी युवा टीम है जिसने दो दशक में रिसर्च और राजनि‍तिक शोध पर अपनी अलग पहचान बनायी है। ‘वीएमआर’ की टीम ने कई प्रकार की सेवायें प्रदान की हैं जिससे उम्मीदवार/पार्टी को चुनाव जीतने में मदद मिली है। इस दौरान टीम ने देश के प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों के लिये चुनाव से जुड़ी खबरें और रिपोर्ट तैयार की हैं। हमारी टीम मे पूरी तरह से प्रशिक्षित लोग मौजूद हैं जिन्होने देश के लगभग हर राज्य मे काम किया है और वहां के जातिगत और भौगोलिक सच्चाई से वाकिफ हैं। ‘वीएमआर’ के पास राजनीति से जुड़े हर आंकड़े का एक विशाल भंडार मौजूद है। टीम के सदस्यों का मानना है कि चुनाव की तैयारी में अगर वैज्ञानिक विश्लेषण का इस्तेमाल किया जाये तो नतीजे बेहतर किये जा सकते हैं। रि‍सर्च के द्वारा और जो जानकारी हमारी टीम लोगों से बातचीत करके इकट्ठा करती है, वह किसी भी चुनाव मे हार और जीत का फर्क बन सकती है।

सफलतापूर्वक राजनीति‍क रि‍सर्च

आंध्र प्रदेश, बि‍हार, छत्ती्सगढ, चंडीगढ, दि‍ल्ली, गोवा, गुजरात, हरि‍याणा, हि‍माचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्णाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, त्रि‍पुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल

हम कार्य करते हैं ताकि उम्मीदवार / पार्टी चुनाव जीतें

VMR India
708, Filix Towers, Opp. Asian Paints,
LBS Marg, Bhandup West, Mumbai – 400080
संपर्क : 9212152492, 8108148914
इमेल: votersmood@gmail.com
वेब: www.votersmood.com

***